खेतड़ी के मांदरी में सामुदायिक भवन तैयार:प्रधान मनीषा गुर्जर ने किया उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन
खेतड़ी के मांदरी में सामुदायिक भवन तैयार:प्रधान मनीषा गुर्जर ने किया उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन

खेतड़ी : खेतड़ी के मांदरी पंचायत की भक्ता की ढाणी में रविवार को नए सामुदायिक भवन का उद्घाटन हुआ। प्रधान मनीषा गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। सरपंच किताब देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अतिथियों ने पूजा-अर्चना के बाद भवन का उद्घाटन किया। प्रधान मनीषा गुर्जर ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल और परिवहन के क्षेत्र में काम कर रही है। गांव और ढाणियों को सड़कों से जोड़ा जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी और सामुदायिक अस्पताल खोले जा रहे हैं। इससे लोगों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। प्रधान ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर की गतिविधियों को मजबूत करने का आह्वान किया।
ये रहे मौजूद
ग्रामीणों ने प्रधान का चुंदड़ी ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में फुसाराम, परताराम, प्रकाश चंद, चंदगीराम, रोहिताश, राजेंद्र गुर्जर रोजड़ा, नेतराम, लीलाराम, सुमेर सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।