मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार:अटल सेवा केंद्र के बाहर खड़ी बाइक लेकर हुए फरार, भानीपुरा पुलिस ने की कार्रवाई
मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार:अटल सेवा केंद्र के बाहर खड़ी बाइक लेकर हुए फरार, भानीपुरा पुलिस ने की कार्रवाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड इलाके की भानीपुरा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। मामला 25 जून का है। गेम्पर सिंह राईका ने 1 जुलाई को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दोपहर 1:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल अटल सेवा केंद्र के बाहर खड़ी कर अंदर गए थे। जब वापस आए तो देखा कि इंद्राज नाम का व्यक्ति उनकी मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था। थानाधिकारी रायसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम ने लूणासर गांव में दबिश दी। वहां से इंद्राज पुत्र रेवंतराम सांसी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार कर रहे हैं।