[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले- भजनलाल पांच साल सीएम नहीं रहेंगे:बेनीवाल की बिजली काटी, मेरे यहां तो ईडी भेजी थी, बीजेपी वाले राजनीतिक द्वेषता रखते हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डोटासरा बोले- भजनलाल पांच साल सीएम नहीं रहेंगे:बेनीवाल की बिजली काटी, मेरे यहां तो ईडी भेजी थी, बीजेपी वाले राजनीतिक द्वेषता रखते हैं

डोटासरा बोले- भजनलाल पांच साल सीएम नहीं रहेंगे:बेनीवाल की बिजली काटी, मेरे यहां तो ईडी भेजी थी, बीजेपी वाले राजनीतिक द्वेषता रखते हैं

जयपुर : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने 9 दिन पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था- सीएम भजनलाल शर्मा को हटाने का भयंकर षड्यंत्र चल रहा है। उनके खिलाफ भाजपा के लोग लगे हुए हैं। अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज कहा- भजनलाल शर्मा पांच साल सीएम नहीं रहेंगे। भजनलाल किसी सूरत में पांच साल सीएम नहीं रह सकते। बीजेपी सरकार पांच साल चलेगी और हमें तकलीफ होगी। डोटासरा शनिवार को जयपुर में मीडिया से बात कर रहे थे।

डोटासरा ने कहा है कि मैंने कल भी कहा था कि गहलोत साहब के पास सीएम को हटाने का कोई इनपुट होगा, पर्ची कब बदलती है, देखते हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- सरकार में अनिर्णय की स्थिति है। ऊपर से अक्षम कच्ची पर्ची आ गई, कच्ची पर्ची ने प्रदेश का बेड़ागर्क कर दिया। बीजेपी नेता एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। राजस्थान का दुर्भाग्य है ​कि ऐसे लोगों के हाथ सत्ता आ गई जो अक्षम हैं।

ये सबके साथ राजनीतिक द्वेषता से काम करते हैं हनुमान बेनीवाल को बंगले खाली करवाने के नोटिस और बिजली कनेक्शन काटने के सवाल पर डोटासरा ने कहा- उनका तो लाइट कनेक्शन ही काटा है, राजनीतिक द्वेषता से मेरे यहां तो इन्होंने ईडी भेजी थी। बीजेपी वाले राजनीतिक द्वेषता पालते हैं, राजनीतिक द्वेषता से काम करते हैं। संविधान और कानून का उल्लंघन करते हैं। हनुमान बेनीवाल हो, गोविंद डोटासरा हो, ये सबके साथ राजनीतिक द्वेषता से काम करते हैं। हमारा यही विरोध है। यह गलत है। आने वाले समय में इनकी विदाई तय है।

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- कांग्रेस बूथ, ब्लॉक, मंडल और नगर स्तर पर जनता के बीच जाएगी और इस पर्ची सरकार को एक्सपोज करेगी।
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- कांग्रेस बूथ, ब्लॉक, मंडल और नगर स्तर पर जनता के बीच जाएगी और इस पर्ची सरकार को एक्सपोज करेगी।

बीजेपी सरकार 2027 तक पंचायत,निकाय चुनाव नहीं करवाना चाहती

डोटासरा ने कहा- बीजेपी की सरकार जानबूझकर संविधान का उल्लंघन कर रही है। इन्होंने अब जाकर ओबीसी आयोग का गठन किया है, डेढ़ साल ये समोसे खा रहे थे। लस्सी पी रहे थे क्या? सुप्रीम कोर्ट की बाध्यता है कि बिना ओबीसी के डाटा लिए हुए आप ​पंचायत चुनाव नहीं करवा सकते। अब ये परिसीमन कर रहे हैं।

ये चाहते हैं कि हाईकोर्ट में मामला उलझे, ये 2027 तक चुनाव नहीं करवाना चाहते। पंचायत, निकाय मजबूत होंगे तो जनप्रतिनिधि सवाल पूछेंगे, कोई विकास पर सवाल नहीं पूछे इसलिए चुनाव नहीं करवा रहे।

कांग्रेस सभी जिलों में करेगी आंदोलन

डोटासरा ने कहा- सरकार जानबूझकर संविधान की अवहेलना कर रही है, इसलिए अगले हफ्ते सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठकें होंगी और उसके बाद प्रदेश और जिला लेवल पर हम सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। कांग्रेस बूथ, ब्लॉक, मंडल और नगर स्तर पर जनता के बीच जाएगी और इस पर्ची सरकार को एक्सपोज करेगी।

Related Articles