नवलगढ़ पुलिस ने जब्त की अवैध शराब, आरोपी को किया गिरफ्तार
नवलगढ़ पुलिस ने जब्त की अवैध शराब, आरोपी को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कारवाई करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब सैकड़ों पव्वे जब्त किए है। पुलिस टीम ने राजवीर सिंह वृताधिकारी नवलगढ एवं थानाधिकारी सुगनसिंह के नेतृत्व में उक्त कारवाई को अंजाम दिया है। पुलिस के अनुसार 03 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर बिरोल रोड नवलगढ से टीम ने मुलजिम अनिल कुमार मीणा, निवासी पुरूषोतमपुरा पुलिस थाना शरूण्ड जिला कोटपुतली बहरोड के कब्जे से 357 देशी शराब के पव्वे, अंग्रेजी शराब के 46 पव्वे, 30 अध्धा, 02 बोतल एवं 46 बीयर बोतल को जब्त किए। पुलिस ने आरोपित अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है।