चिड़ावा में हेलमेट नहीं पहनने पर अनूठी पहल:दोपहिया चालकों को दिया पौधे, पर्यावरण बचाने का दिलाया संकल्प
चिड़ावा में हेलमेट नहीं पहनने पर अनूठी पहल:दोपहिया चालकों को दिया पौधे, पर्यावरण बचाने का दिलाया संकल्प

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : चिड़ावा शहर में दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट नहीं पहनने पर अनोख पहल की गई है। सामाजिक संगठन श्री राम परिवार ने बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को पौधे भेंट करने की मुहिम शुरू की है।
विवेकानंद चौक पर रोके गए वाहन चालकों को नीम, बड़, पीपल, अमरूद, रुद्राक्ष, शहतूत और अशोक के पौधे दिए गए। संगठन ने चालकों को पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्हें भविष्य में हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का संकल्प भी दिलाया गया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। शहर में बड़ी संख्या में लोग बिना हेलमेट वाहन चला रहे हैं। पुलिस द्वारा चालान काटने के बावजूद इस नियम का उल्लंघन जारी है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान श्री राम परिवार के अध्यक्ष नवीन सोनी, पवन शर्मा नवहाल, रमेश स्वामी, रजनीकांत मिश्रा, देवेंद्र वर्मा, अमित सैनी गोलू, सत्यनारायण वर्मा, नितेश जांगिड़, कृष्ण स्वामी, धर्मेंद्र चेजारा, सीएस सुनील शर्मा, मनीष शर्मा, अमित चोटिया, मनोज शर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।