सीकर में SBI का ATM उखाड़कर ले गए चोर:CCTV में अंदर आते नजर आए
गार्ड को बंधकर बनाकर पीटा, 18 लाख 24 हजार रुपए थे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
अजीतगढ़ : सीकर के अजीतगढ़ में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम को देर रात बदमाश उखाड़कर ले गए। गाड़ी में आए करीब 6 बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम के गार्ड से मारपीट कर बंधकर बनाया। उसके बाद सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन काट दिया। ATM में 18 लाख 24 हजार रुपए थे।
ATM चौमू सड़क मार्ग पर सरकारी स्कूल के पास स्थित है। वारदात को रात करीब दो से ढाई के बीच अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना स्थल का मौका-मुआयना कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम जगह-जगह तलाश कर रही हैं।
गाड़ी में सवार होकर आए थे बदमाश
ATM लूट की वारदात करने वाले 6 बदमाश थे। ATM को उखाड़कर ले जाने के लिए अपने साथ गाड़ी भी लेकर आए थे। बदमाशों ने अपने मुंह पर सफेद कपड़ा बांध रखा था। एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें एक-एक कर नकाबपोश बदमाश ATM के अंदर आते दिख रहे है। इसके बाद गार्ड गजेंद्र सिंह को रस्सी से बांध देते है। बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन भी काट दिए थे। इस कारण ATM को उखाड़कर लेकर जाने की वारदात कैद नहीं हो पाई। ATM में 18 लाख 24 हजार रुपए थे।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर डर का माहौल है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने प्लानिंग कर पूरी घटना को अंजाम दिया है।


