भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने किया मंडल अध्यक्षों का अभिनंदन
भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने किया मंडल अध्यक्षों का अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : भाजपा जिला कार्यालय चूरू में नव निर्वाचित 9 मण्डल अध्यक्षो का जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्षों ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कि पार्टी में सबसे बड़ा पद कार्यकर्ता का होता है। पार्टी किसी कार्यकर्ता को दायित्व व्यवस्था के अनुसार प्रदान करती है परंतु प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वो पार्टी की विचारधारा वअनुशासन के साथ काम करे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आगामी संगठन के कार्यक्रमो में बारे में जानकारी दी व मण्डल की कार्यकारिणी की तिथि, बूथ समिति गठन आदि पर चर्चा की।
इस अवसर पर जिलामहामंत्री भास्कर शर्मा भाजपा नेता जोगेन्द्र झाझड़िया, हमीरवास मण्डल अध्यक्ष रामफल लम्बोरिया, गुलपुरा मण्डल अध्यक्ष संजय ख्यालिया, चांदगोठी मण्डल अध्यक्ष धर्मवीर पूनियां, सिद्वमुख मण्डल अध्यक्ष नत्थूराम प्रजापत, सांखू मण्डल अध्यक्ष कृष्ण जांगिड़, सादुलपुर शहर मण्डल अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पुलासर मण्डल अध्यक्ष डालाराम महिया, साण्डवा मण्डल अध्यक्ष सहीनाथ सिद्व, कातर मण्डल अध्यक्ष श्रीनिवास उपस्थित रहे।