सिंघाना नगर पालिका क्षेत्र मीन ठेकेदार द्वारा किये गए नाला सफाई कार्य में अनियमितता पाई गई
सिंघाना नगर पालिका क्षेत्र मीन ठेकेदार द्वारा किये गए नाला सफाई कार्य में अनियमितता पाई गई

सिंघाना : सिंघाना नगर पालिका क्षेत्र के हाई सेकेंडरी स्कूल के पास नगर पालिका द्वारा नाला सफाई का कार्य करवाया गया जिसमें ठेकेदार द्वारा मनमानी रूप से सफाई का कार्य करवाया जा रहा है तथा प्रशासन आंख बंद करके सो रहा है मौके पर पूर्व पार्षद राजली देवी ने नाले में डंडा डालकर जांच किया जिसमें पाया गया कि नाला गंदी मिट्टी से भरा हुआ है तथा ठेकेदार अपना हाथ झाड़ कर कार्य को पूरा कर चले गए। बारिश में बहुत सारी विडंबनाओ का सामना करना पड़ता है। हर वर्ष की तरह इस बार नाला सफाई का कार्य बहुत ही बेकार ढंग से किया जा रहा है कार्य मे अनियमितता पाई गई औपचारिक रूप से नल की सफाई की गई है ना ही तो नाले को पूर्ण रूप से खाली किया गया तथा नहीं नाले के इर्द-गिर्द सफाई की गई और बिना फेरो कवर हटाये नाले की सफाई करने का कार्य किया गया जो की संतोषजनक नहीं है नगर पालिका की इस घोर लापरवाही के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहां पर लोहार बस्ती है जहां पर बारिश का पानी भर जाता है तथा आवागमन में बड़ी परेशानी होती है आम जनता ने इसका विरोध किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजली देवी, अशोक सैनी, पिंटू सैनी, बाबूलाल सैनी, तूफान मातरम लोहार, प्रकाश सैनी, हरिराम टेलर, बजरंग सैनी, रामनिवास सैनी, रोहतास सैनी, बलवीर सैनी एवं अन्य नागरिक जन मौजूद रहे।