मंत्री खर्रा ने की पौधारोपण अभियान की शुरुआत:नदी क्षेत्र में लगाए 101 पौधे, मां के नाम पर पौधारोपण का दिया संदेश
मंत्री खर्रा ने की पौधारोपण अभियान की शुरुआत:नदी क्षेत्र में लगाए 101 पौधे, मां के नाम पर पौधारोपण का दिया संदेश

रींगस : रींगस में गुरुवार को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मुख्यमंत्री पौधारोपण महाभियान का शुभारंभ किया। नगर पालिका के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में नदी क्षेत्र में 101 पौधे लगाए गए। मंत्री खर्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाना चाहिए। खर्रा ने बताया कि पिछले साल लगाए गए 70 प्रतिशत से अधिक पौधे अभी भी जीवित हैं। इस बार भी पौधों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कार्यक्रम में पुलिस, नगर पालिका, जन प्रतिनिधि और नरेगा श्रमिकों ने पौधे लगाए। मंत्री ने रींगस वन पौधशाला में चल रही अनियमितताओं के बारे में वन मंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल, डिप्टी डायरेक्टर विनोद पुरोहित, अधिशासी अधिकारी सरिता चौधरी, थानाधिकारी सुरेश कुमार, ठेकेदार ओमप्रकाश चौधरी, जनसेवक मुकेश निठारवाल, पार्षद राजू धायल, पालिका वरिष्ठ प्रारुपकार बाबूलाल बाजिया, लेखाधिकारी विष्णु जांगिड़, स्टोर इंचार्ज बाबूलाल साखुनिया, सोहन सिंह बाजिया, जेटीए पूजा चाहर, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमावत, भरताराम सारण सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।