बजरंग दल द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व महाआरती का आयोजन
बजरंग दल द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व महाआरती का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बजरंग दल नवलगढ़ की ओर से बुधवार को बावड़ी गेट स्थित महावीर शाखा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व शांति और प्राणीमात्र के कल्याण के लिए सामूहिक प्रार्थना करना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने बौद्धिक में बजरंग दल द्वारा प्रस्तावित त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और युवाओं को राष्ट्रहित में संगठित होने का आह्वान किया।
महावीर शाखा के मुख्य शिक्षक पवन शर्मा व कमल किशोर पंवार ने देशभक्ति गीतों और उद्घोषों से कार्यक्रम को ऊर्जावान बनाया। अशोक जोशी और लालचंद गोवला द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर शुभम जांगिड़, मनीष शर्मा, आर्यन, सार्थक शर्मा, कृष्ण शर्मा, शानू जांगिड़, यश जांगिड़, राकेश गुर्जर, संजय शर्मा, अनीश जांगिड़, जतिन शर्मा, ऋषभदेव मिश्रा, उदित सैन, कृष्ण पाड़िया, महेश शर्मा, पंकज जांगिड़, राजीव शर्मा, हर्ष सोनी, अश्विन डोकवाल सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उपस्थित गणमान्यजनों में प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, डॉ. अनिल शर्मा, सज्जन जोशी, डॉ. गिरधारी लाल, हरिराम सैनी, मुरली मनोहर चोबदार, प्रो. छत्तुसिंह राजावत, त्र्यंबकेश्वरमणि त्रिपाठी, नरोत्तम शर्मा, विशंभर सैन, सुभाष सिंह कच्छावा, श्यामसुंदर सेकसरिया, नेमीचंद शर्मा, शरदकांत ओझा, ताराचंद टेलर, किरण राजावत, डॉ. संजय सैनी, ऋषिराज मिश्रा, नरेश हिन्दू, आदर्श शिक्षण संस्थान के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप घूघरवाल, शंकरलाल गुर्जर, महेश मील, महेश बिबासरिया, संदीप जोशी सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।