ताइक्वांडो खिलाड़ियों का पोखरा नेपाल से चुरू पहुंचने पर भव्य स्वागत
ताइक्वांडो खिलाड़ियों का पोखरा नेपाल से चुरू पहुंचने पर भव्य स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर आठवां एशिया कप ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 पोखरा नेपाल में आयोजित एशिया कप में चूरू मार्सलआर्ट क्लब चुरु के कोच कविंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में चूरू टीम ने पोखरा नेपाल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारत का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में चुरु के खिलाड़ियों ने छह रजत पदक चार कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया बेहतर प्रदर्शन के लिए टीम कोच कविंद्र राठौर सहित विजेता खिलाड़ियों का चुरू पहुंचने पर सरपंच पालाराम, श्रवन बसेर मंडल अध्यक्ष, विक्रम बसेर, नरपत रोलण, जिलाध्यक्ष मेधवाल समाज, विनायक, हीरालाल नायक, कैलाश सैनी, एडवोकेट निर्मल बसेरा, डाक्टर सरोज, एडवोकेट जयसिंहनायक,रामेश्वर प्रसाद नायक जिलाध्यक्ष, नायक समाज संयुक्त समिति राजस्थान जिला इकाई चुरु आदि ने अम्बेडकर सर्किल पर पोखरा नेपाल से चुरु टीम पहुंचे पर माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।