इस्लामपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल शिविर कल
इस्लामपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल शिविर कल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : ग्राम पंचायत कार्यालय इस्लामपुर में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल शिविर का आयोजन किया जाएगा। सरपंच आमीन मनियार ने बताया कि आमजन अपने आवश्यक कागजात लेकर शिविर में पहुंचे ओर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। शिविर में पट्टे संबंधी कार्य, पेंशन सत्यापन, लंबित अंतकाल, सीमा ज्ञान, कृषि विभाग द्वारा मृदा नमूने, वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये पौध वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा रोगियों की जांच व पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं के टीकाकरण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। शिविर में विभिन्न विभागों के सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे जो मौके पर ही विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करेंगे।