पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुरुवार को सालासर में
पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुरुवार को सालासर में
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुरुवार, 03 जुलाई को सालासर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुरुवार, 03 जुलाई को सवेरे 07.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर सवेरे 11 बजे सालासर पहुंचेंगे तथा सालासर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद देपहर 02 बजे सालासर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।