फतेहपुर में नेत्र जांच शिविर में 97 मरीजों की जांच:32 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित, जयपुर में होगा ऑपरेशन
फतेहपुर में नेत्र जांच शिविर में 97 मरीजों की जांच:32 मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित, जयपुर में होगा ऑपरेशन

फतेहपुर : फतेहपुर में बुधवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 97 मरीजों की जांच की गई और 32 को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। कस्बे में श्री लक्ष्मी नाथ लायंस क्लब ने हज्जन हाजरा मेमोरियल मैरिज हॉल में शिविर का आयोजन किया। शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टरों की टीम ने 97 रोगियों की जांच की। इनमें से 32 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चुना गया। चयनित रोगियों को एयर कंडीशन बस से जयपुर के शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाया गया। ऑपरेशन के बाद उन्हें इसी बस से फतेहपुर वापस लाया जाएगा।

क्लब सचिव लायन ओपी जाखड़ ने बताया कि पूर्व कैंप में ऑपरेशन कराने वाले 127 रोगियों की पुनः जांच की गई। इन सभी को चश्मे भी वितरित किए गए।

मरीजों को सभी सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। इनमें भोजन, नाश्ता, चाय, बस सुविधा, ऑपरेशन, जांच, दवाई और चश्मा शामिल हैं। शिविर में क्लब अध्यक्ष सीताराम सोनी, बनवारी लाल शर्मा, गोपी राम सर्राफ समेत कई गणमान्य लोगों ने सेवा प्रदान की। शिविर संयोजक फारूक निर्बान ने सभी का धन्यवाद किया।