[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंत्री किरोड़ीलाल ने बायोडीजल फैक्ट्री पर छापा मारा:बोले- टैक्स चोरी कर रहे, 307 करोड़ का घोटाला; डीजल बताकर बेच रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिरोही

मंत्री किरोड़ीलाल ने बायोडीजल फैक्ट्री पर छापा मारा:बोले- टैक्स चोरी कर रहे, 307 करोड़ का घोटाला; डीजल बताकर बेच रहे

मंत्री किरोड़ीलाल ने बायोडीजल फैक्ट्री पर छापा मारा:बोले- टैक्स चोरी कर रहे, 307 करोड़ का घोटाला; डीजल बताकर बेच रहे

सिरोही : कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को सिरोही में बायोडीजल फैक्ट्री पर छापा मारा। स्वरूपगंज की कोटियार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में नकली बायोडीजल का बड़ा जखीरा मिला। साथ ही टैक्स चोरी से जुड़ी गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। मंत्री ने फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज जब्त करने और विस्तृत जांच के निर्देश दिए। फैक्ट्री बिना उचित लाइसेंस और गुणवत्ता प्रमाणन के बायोडीजल का निर्माण कर रही थी। जिसे बाजार में डीजल बताकर बेचा जा रहा था।

किरोड़ीलाल ने कहा- फैक्ट्री से जुड़ा एक व्यक्ति अकेले 307 करोड़ रुपए का घोटाला कर चुका है। ऐसे करीब 12 और संस्थान इस पूरे नेटवर्क में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक फैक्ट्री का मामला नहीं, बल्कि पूरे राज्य में चल रहे बड़े रैकेट की एक कड़ी हो सकती है। छापे में सामने आया कि फैक्ट्री में पर्यावरणीय मानकों की भी पूरी तरह से अनदेखी की जा रही थी। बिना टैक्स की जानकारी दिए बिक्री की जा रही थी, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था।

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को कोटियार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा।
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने बुधवार को कोटियार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा।

लोगों के साथ धोखा नहीं किया जाएगा सहन

किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- राज्य में किसानों और आम लोगों के साथ किसी भी प्रकार का धोखा सहन नहीं किया जाएगा। घटिया बायोडीजल के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। हम लगातार ऐसी फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करते रहेंगे।

वर्तमान में उद्योग विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को संयुक्त रूप से जांच के आदेश दिए गए हैं। आने वाले दिनों में इसी तरह की अन्य संदिग्ध फैक्ट्रियों पर भी छापेमारी की जाएगी।

किरोड़ी ने अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज जब्त करने और विस्तृत जांच के निर्देश दिए।
किरोड़ी ने अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज जब्त करने और विस्तृत जांच के निर्देश दिए।

डोटासरा जल्द होंगे एक्सपोज

कृषि मंत्री ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि डोटासरा जल्द ही पूरी तरह एक्सपोज हो जाएंगे। उन्होंने एसओजी को कुछ सबूत सौंपने की बात भी कही।

किरोड़ीलाल ने कहा कि मैं डोटासरा के 6 RAS अफसरों का काला च‍िट्ठा नहीं खोलना चाह‍ता, नहीं तो उनका भव‍िष्‍य खराब हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहले वाली सरकार में 18 में से 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। हमारी सरकार ने 56 थानाधिकारियों और आरपीएससी के दो सदस्‍यों को जेल भेजा।

पिछली सरकार में किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर

मंत्री ने कहा कि प‍िछली सरकार ने जवानों और क‍िसानों को ठगा। किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है। बीज और खाद नकली है। पेस्टीसाइड भी असली नहीं हैं। क‍िसान की खेती बर्बाद हो रही है।

क‍िसान का खेत बंजर बन रहा है। ये सब प‍िछली सरकार के कारण हुआ है। हनुमान बेनीवाल के SI भर्ती मामले में दिल्ली कूच की बात पर किरोड़ी ने कहा- वे स्वतंत्र हैं और कहीं भी जा सकते हैं।

Related Articles