चिड़ावा में गौशाला रोड पर जलभराव:ट्रांसफॉर्मर के पास जमा पानी से करंट का खतरा, स्कूली बच्चें और राहगीर हुए परेशान
चिड़ावा में गौशाला रोड पर जलभराव:ट्रांसफॉर्मर के पास जमा पानी से करंट का खतरा, स्कूली बच्चें और राहगीर हुए परेशान

चिड़ावा : चिड़ावा के गौशाला रोड स्थित शिवालय के पास चौराहे पर लगातार जलभराव की समस्या बनी हुई है। यह स्थिति स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। वहीं जलभराव वाले स्थान के पास बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इससे पानी में करंट प्रवाहित होने का खतरा बना रहता है। इस मार्ग से कई स्कूलों की गाड़ियां गुजरती हैं और आम नागरिकों का आवागमन भी होता है।
स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया है। एक दिव्यांग व्यक्ति राकेश ने एसडीएम तक यह शिकायत पहुंचाई है। एसडीएम ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। नगरपालिका स्टोर प्रभारी दीपक जांगिड़ का कहना है कि जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। स्थानीय लोगों की मांग है कि कोई दुर्घटना होने से पहले प्रशासन इस समस्या का स्थायी समाधान करे।