[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी-हरियाणा सड़क मार्ग कार्य अधूरा:2 किमी तक सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढें, वाहन चालक और राहगीर हुए परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी-हरियाणा सड़क मार्ग कार्य अधूरा:2 किमी तक सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढें, वाहन चालक और राहगीर हुए परेशान

खेतड़ी-हरियाणा सड़क मार्ग कार्य अधूरा:2 किमी तक सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढें, वाहन चालक और राहगीर हुए परेशान

खेतड़ी : खेतड़ी को हरियाणा सीमा से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य अधूरा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से दो किलोमीटर की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई। बरसात में गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार निजामपुर बॉर्डर से टीबा बसई के करीब दो किलोमीटर का टुकड़ा आज भी जर्जर बना हुआ है। हालांकि खेतड़ी से टीबा बसई तक ठेकेदार के द्वारा नया सीमेंट का रोड़ बनाया जा चुका है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर सड़क मे करीब तीन से चार फुट गहरे गड्ढे बने हुए है। इस दो किलोमीटर के टुकड़े का बुरा हाल हो रहा है, जिससे कही कही रोड़ दिखाई दे रही वही कई जगह तो इतने गहरे गड्ढे है कि बाइक का निकलना संभव नही हो रहा है।

खेतड़ी उपखंड के मेहाड़ा, नालपुर, दुधवा व सिहोड़ के पास क्रेशर जोन होने के कारण वहा से अक्सर भारी मात्रा मे ओवरलोड व भारी वाहन गुजरते है, जिससे रोड़ की हालात खस्ता हो गई। वही टेंडर के मुताबिक खेतड़ी से टीबा बसई तक सीमेंट का रोड़ बनकर तैयार हो गया, लेकिन टीबा बसई से हरियाणा सीमा तक की सड़क कार्य बंद होने से सड़क की दुर्दशा हो रही है। सड़क में बने गड्ढों में पानी जमा होने से वाहन चालक हादसों का शिकार भी हो रहे है। इसके बावजूद भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कार्य नहीं करवाया जा रहा है।

पीडब्ल्यूडी एईएन प्रणव ने बताया कि राजोता से बसई तक सड़क बनाई जा चुकी है। आगे भारी वाहनों का आवागमन ज्यादा होने के कारण सीसी सड़क बनवाने का प्रस्ताव भिजवाया गया है। जिस पर स्वीकृत होने पर सीसी सड़क बनाई जाएगी।

Related Articles