[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : निर्धारित स्थान से अलग संचालित होने पर ईमित्र संचालक को दिया नोटिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : निर्धारित स्थान से अलग संचालित होने पर ईमित्र संचालक को दिया नोटिस

निर्धारित स्थान से अलग संचालित होने पर ईमित्र संचालक को दिया नोटिस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : ई-गवर्नेस की बेहतर सुविधा देने के लिए ई-मित्र कियोस्कों पर पाई जाने वाली अनियमितताओं को दूर करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ब्लॉक कार्यालय सिंघाना द्वारा फरवरी माह में पंचायत समिति क्षेत्र सिंघाना में संचालित ई-मित्रो का औचक निरीक्षण (डिकॉय) किया गया। विभाग के प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान श्याम ई-मित्र अपने स्वीकृत स्थान ग्राम थली के स्थान पर ग्राम बनवास में संचालित मिला, जिस पर मौके पर ही नियमानुसार विभागीय शास्ति आरोपित कर, संबंधित को नोटिस जारी किया गया। अन्य कियोस्कों पर पाई गई कमियां मौके पर ही पूर्ण करवाई जाकर आमजन को बेहतर सुविधा प्रदान करनें के लिए पाबन्द किया गया।

Related Articles