[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SBI के 70वें स्थापना दिवस से पहले ब्लड डोनेशन:झुंझुनूं में बैंककर्मियों ने कैंप लगाकार जुटाया 20 यूनिट रक्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

SBI के 70वें स्थापना दिवस से पहले ब्लड डोनेशन:झुंझुनूं में बैंककर्मियों ने कैंप लगाकार जुटाया 20 यूनिट रक्त

SBI के 70वें स्थापना दिवस से पहले ब्लड डोनेशन:झुंझुनूं में बैंककर्मियों ने कैंप लगाकार जुटाया 20 यूनिट रक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने 70वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की है। झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में बुधवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एसबीआई के कर्मचारियों और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

एसबीआई बैंक के रीजनल मैनेजर हेमंत शर्मा ने बताया- यह शिविर 1 जुलाई को मनाए जाने वाले बैंक के स्थापना दिवस से पहले आयोजित किया गया। एसबीआई सिर्फ बैंकिंग सेवाओं में ही अग्रणी नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों को निभाने में भी सक्रिय भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा- इस प्रकार के आयोजन समाज के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं। इस अवसर पर, बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. जितेन्द्र भाम्बू ने एसबीआई की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी संस्थानों द्वारा ऐसे आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। रक्तदान एक जीवनदायिनी प्रक्रिया है, जिससे ट्रॉमा पीड़ितों, गर्भवती महिलाओं, थैलेसीमिया, एनीमिया और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को नया जीवन मिलता है।

उन्होंने कहा- केवल रक्तदान करना ही नहीं, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना एक बहुत बड़ा सामाजिक योगदान है। अस्पताल प्रशासन ने शिविर में रक्त संग्रहण और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने में पूर्ण सहयोग दिया। इस रक्तदान शिविर में एसबीआई के स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी, बीडीके अस्पताल का स्टाफ और विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। विशेष रूप से, युवाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही और कई ने पहली बार रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।

Related Articles