[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केसीसी प्रोजेक्ट के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप:दो व्यापारियों से दुकान का किराया और बिजली बिल के नाम पर 3.5 लाख रुपए लिए, जमा नहीं किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केसीसी प्रोजेक्ट के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप:दो व्यापारियों से दुकान का किराया और बिजली बिल के नाम पर 3.5 लाख रुपए लिए, जमा नहीं किए

केसीसी प्रोजेक्ट के कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का आरोप:दो व्यापारियों से दुकान का किराया और बिजली बिल के नाम पर 3.5 लाख रुपए लिए, जमा नहीं किए

खेतड़ीनगर : केसीसी प्रोजेक्ट में कार्यरत दो कर्मचारियों पर दुकानों का किराया और बिल जमा करवाने के नाम पर दो व्यापारियों से साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कोर्ट इस्तगासे के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

पहला मामला

सेंट्रल मार्केट के व्यापारी उमेश शर्मा ने बताया कि उनके पास चार दुकानें हैं। जिनमें एक पिता के नाम, एक स्वयं की व दो दुकान कार्य करने के लिए ले रखी है। केसीसी प्रोजेक्ट के लेखा सहायक आशीष जैन व कर्मचारी जय गोविंद नियमित रूप से दुकान पर आते थे और किराया व बिल उनके माध्यम से जमा कराने की बात कहते थे। उमेश शर्मा ने नवंबर 2024 तक 2,18,272 की राशि उन्हें सौंप दी। उन्होंने बताया कि बिलों में कंप्यूटर से छेड़छाड़ कर उन्हें हर बार भुगतान हुआ दिखाया गया, जिससे विश्वास बना रहा। लेकिन जब नवंबर में बकाया जोड़कर बिल आया, तो असली धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

दूसरा मामला

न्यू मार्केट के व्यापारी अजय कुमार केडिया ने बताया कि उनकी मां के नाम पर केडिया कॉर्नर नाम की दुकान है। इन दोनों कर्मचारियों ने उनसे भी 1,40,366 रुपए किराया व बिल के रूप में अलग-अलग महीनों में लिए, लेकिन उसे कंपनी खाते में जमा नहीं कराया गया। उन्हें भी नवंबर 2024 में पिछला बकाया जोड़कर बिल मिला, तब धोखाधड़ी की जानकारी मिली।

दोनों मामलों में कंप्यूटर सिस्टम के दुरुपयोग, फर्जी बिल बनाना और राशि गबन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अनुसंधान की जिमेदारी चिड़ावा थाने के पुलिस निरीक्षक आशाराम गुर्जर को सौंपी गई है।

Related Articles