लक्ष्मणगढ़ में वॉर मेमोरियल को मंजूरी:नेचर पार्क के पास बनेगा स्मारक, विधायक और सांसद कोटे से मिले 50 लाख
लक्ष्मणगढ़ में वॉर मेमोरियल को मंजूरी:नेचर पार्क के पास बनेगा स्मारक, विधायक और सांसद कोटे से मिले 50 लाख

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में गौरव सेनानियों की वर्षों से लंबित वॉर मेमोरियल के निर्माण की मांग का रास्ता अब साफ हो गया है। वर्षों से चली आ रही इस मांग को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। पीसीसी चीफ एवं स्थानीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के प्रयासों से लक्ष्मणगढ़ उपखंड मुख्यालय पर 50 लाख रुपए की लागत से वॉर मेमोरियल का निर्माण होगा। इस परियोजना के लिए विधायक कोटे से 25 लाख और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के कोटे से 25 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
शुक्रवार को डोटासरा ने स्वीकृति पत्र जारी करते हुए बताया कि वॉर मेमोरियल का निर्माण नेशनल हाईवे के पास स्थित नेचर पार्क के पास आवंटित भूमि पर किया जाएगा, इसके लिए नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है। स्मारक में क्षेत्र के वीर सैनिकों के नाम अंकित किए जाएंगे और इसे प्रेरणास्पद स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। वॉर मेमोरियल के लिए राशि स्वीकृत करने पर गौरव सेनानी संघ के अलावा अन्य पूर्व व सेवारत सैनिकों सहित क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।