डॉ बी आर अंबेडकर संघ चूरू में सुभाष मेघवाल बिरमी झुंझुनूं जघन्य हत्याकांड में दोषियो की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
डॉ बी आर अंबेडकर संघ चूरू में सुभाष मेघवाल बिरमी झुंझुनूं जघन्य हत्याकांड में दोषियो की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर डॉ बी आर अम्बेडकर संघ चूरू द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम ज्ञापन।सोपा सुभाष मेघवाल बिरमी (झुंझुनूं) जघन्य हत्या कांड में दोषियों की गिरफ्तारी वह शांतिपूर्ण तरीके से झुंझुनूं कैलेट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे SC समाज के लोगों पर बर्बरतापूर्ण पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज की न्यायिक जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। सुभाष मेघवाल ग्राम बिरमी झुंझुनूं के साथ मारपीट की धानुरी थाने में एफआईआर नम्बर 60 16मई 2025 को नामजद आरोपी दर्ज है जिसकी जयपुर इलाज के दौरान 24 मई 2025 को मृत्यू हो गई थी।
इस जघन्य हत्याकांड के नामजद आरोपी इतना समय व्यतित होने के बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर ह 27 मई 2025 को अनुसुचित जाति समाज के लोगो द्वारा आरोपियों की गिरफतारी की मांग को लेकर झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगो पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण की गई लाठीचार्ज की न्यायिक जांच व दोषियों की गिरफतारी सुचिश्चित करवाई जावे। इस हत्याकांड को पुलिस आरोपियों को बचाने का पुरा प्रयास कर रही है जिससे पुरे प्रदेश के अनुसुचित जाति जनजाति समाज में रोष व्याप्त है।अगर दोषियों की तुरन्त गिरफतारी सुनिश्चित नही की जाती है जो संघ द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जावेगा।
बिगडी कानून व्यवस्था की समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष सीताराम खटीक ,बजरंग बजाड़, विनोद खटीक, घनश्याम अलवरिया, सीताराम बरोड़, गाजसर, नरेंद्र सुनिया, सुनील गाजसर, अनिल खिदरसर, रवि खटीक, विशाल बजाड़, राकेश कल्ला, भंवरलाल बरोड, सहित संघ के कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे