उमंग ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन
उमंग ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन

चिड़ावा : बच्चों में 21वीं सदी की आवश्यक क्षमताओं का विकास करने और उन्हें जीवन कौशल, आत्म-समझ और सामाजिक-भावनात्मक शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से चिड़ावा ब्लॉक के अलग अलग पंचायतों में “उमंग ग्रीष्मकालीन शिविरों” का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर न केवल छात्रों को रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सहयोग जैसे मूल्यों से जोड़ रहे हैं, बल्कि अभिभावकों और समुदाय को भी इस यात्रा में सहभागी बना रहे हैं।
यह आयोजन वर्तमान में चिड़ावा ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों किठाना, धतरवाला और बदनगढ़ में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। शिविरों में छात्र ध्यान अभ्यास, भावनाओं की समझ, हमारा गांव हमारी पहचान, समस्या खोज एवं समाधान, जीवन में उद्देश्य और कृतज्ञता जैसे विषयों पर गतिविधियों के माध्यम से गहराई से सीख रहे हैं।
छात्रों की सक्रिय भागीदारी, पीरामल फाउंडेशन के गांधी फेलोज व शिक्षकों का समर्पण और समुदाय का सहयोग इन शिविरों को सार्थक और प्रभावशाली बना रहा है। आने वाले दिनों में इन गतिविधियों के और भी विस्तृत परिणाम देखने की आशा है।