नवलगढ़ में चोरी की बड़ी वारदात, शिक्षिका के घर से 15 लाख के सामान पर हाथ साफ
नवलगढ़ में चोरी की बड़ी वारदात, शिक्षिका के घर से 15 लाख के सामान पर हाथ साफ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : कस्बे के मुरारका स्टोर की गली में स्थित एक मकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। विनोद कुमार टेलर, जो पेशे से सरकारी शिक्षिका हैं, अपने निजी कार्य से पिछले तीन-चार दिनों से सीकर गए हुए थे। इसी दौरान उनके घर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए का सामान चुरा लिया।
चोरों ने घर से एक सोने का सेट, लगभग 1 किलो चांदी, एक कूलर, सिलाई मशीन और तांबे के बर्तन सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया। चोरी किये गए सामान की कुल अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
घटना की जानकारी तब सामने आई जब पड़ोसियों ने विनोद कुमार को फोन कर सूचित किया कि उनके घर की लाइटें लगातार जल रही हैं। संदेह होने पर जब वे सोमवार शाम करीब 6 बजे वापस आए तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और कई कीमती वस्तुएं गायब थीं।
इस मामले में शिक्षिका विनोद कुमार ने स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। चोरी की शंका पड़ोसी कान्हा दर्जी पर जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रवासियों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और सभी ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।