खेतड़ी विधानसभा में कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक मंडल के कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन

खेतड़ी : खेतड़ी विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी व खेतड़ी पंचायत समिति की प्रधान एडवोकेट मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी के द्वितीय ब्लॉक के चारावास मंडल बढ़ाऊ मंडल व कांग्रेस कमेटी के प्रथम ब्लॉक के दुधवा मंडल के कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खेतड़ी विधानसभा के प्रभारी प्रवीण कुमार जाखड़ थे। विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव चुन्नीलाल चनेजा, जिला परिषद सदस्य राजपाल बोई, नांगली सालेदी सिंह के सरपंच संदीप सिंह शेखावत, बड़ाऊ सरपंच, गोरीर सरपंच भागीरथ, पूर्व पंचायत समिति सदस्य होशियार सिंह चाहर, ओमप्रकाश मिठारवाल, शंकर लाल चारावास, मास्टर सुरेंद्र सिंह चारावास, मुकेश कुमार दाधीच, लॉयल के पूर्व सरपंच कुंभाराम काजला, सुखदेव, सुन्नाराम, राजेन्द्र रोजड़ा, सतपाल रावत, नेतराम, श्रीराम यादव, नसरुद्दीन, नांगली तुलाराम की भिकोटी पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामनिवास बांखोटी थे।