पीएमएसए अभियान में निशुल्क सेवाएं देने इस्लामपुर पहुंची डॉ. गुलशन बानो
21 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के लिए दिया परामर्श

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को आयोजित सत्र में पहुंचकर डॉ. गुलशन बानो ने 21 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के लिए परामर्श दिया। अभियान से जुड़ने के बाद पहली बार सीएचसी पहुंची डॉ. गुलशन बानो का डॉ. पारस चौधरी के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों की ओर से पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत और अभिनन्दन किया गया। डॉ. गुलशन बानो ने बताया कि सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर की प्रेरणा से वो इस अभियान से जुड़ी है जिसके तहत सीएचसी इस्लामपुर में हर माह की 27 तारीख के अतिरिक्त 18 तारीख को पीएचसी धनुरी और 9 को सीएचसी नुआ में भी सेवाएं प्रदान कर रही हूं। मंगलवार को इस्लामपुर में 21 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवा के लिए अस्पताल आई महिलाओं की जांच कर दवाएं और परामर्श दिया गया। यहां के स्टॉफ ने इस सत्र में बहुत उत्साह दिखाया विशेष रूप से आशा वर्कर एएनएम, सीएचओ और नर्सिंग स्टॉफ ने गर्भवती महिलाओं को बुलाकर सेवाएं प्रदान करने के प्रेरित और सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ. कुलदीप छाबा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।