ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों के सम्मान में अणगासर गाॅव में निकाली तिरंगा यात्रा
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सैनिकों के सम्मान में अणगासर गाॅव में निकाली तिरंगा यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेवा के सम्मान में सोमवार को कुलोद मंडल के ग्राम अणगासर में गोगामेड़ी से शुरू होकर शहीद दलीप कुमार थाकन स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुपम जाखङ, हितेश खिचड़, कर्मवीर थाकन, राहुल, अमित, अंकित, सुमित, नवी,न विजय शर्मा, श्रवण मीणा, लक्की, सुमन, अजीत थाकन उर्फ मक्खन आदि सैकड़ो युवकों ने भाग लिया।