देवता में करंट लगने से भूतपूर्व सैनिक की हुई मौत
देवता में करंट लगने से भूतपूर्व सैनिक की हुई मौत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के देवता गांव में रविवार की देर सायं काल खेत में काम करते एक पूर्व सैनिक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक पूर्व सैनिक सूबेदार रामावतार शर्मा (64) पुत्र सांवलराम शर्मा निवासी देवता थे। करंट लगने की सूचना पर खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी की मोर्चरी में रखवाया।मृतक के शव का राजकीय अजीत अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों की सुपुर्द किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना खेतड़ी नगर से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक परिजनों ने थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी है। रिपोर्ट आने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।देवता सरपंच रघुवीर सिंह ने बताया कि मृतक राम अवतार शर्मा सेना से सूबेदार पद से सेवानिवृत थे। मृतक के तीन पुत्र राजेश कुमार, राकेश कुमार व रमेश कुमार हैं, जो ड्राइवर लाइन में मजदूरी करते हैं।