सिंघाना में मीणा समाज की धर्मशाला का हुआ उद्घाटन
सिंघाना मीणा समाज कार्यकारिणी का भी किया गया गठन

सिंघाना : सिंघाना में मीणा समाज धर्मशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीणा समाज जिला अध्यक्ष व समाजसेवी मनोज घुमरिया रहे। अध्यक्षता राधेश्याम मीणा ने की। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप मीणा, प्यारेलाल, मनीष मीणा, बलबीर छापोला, हजारी लाल, सुरेंद्र, आशीष मीणा, बाबूलाल रहे।
मनोज घुमरिया ने राधेश्याम मीणा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय किशन लाल मीणा की याद में धर्मशाला में बनाए गए कमरे का भी लोकार्पण किया।
लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सिंघाना मीणा समाज कार्यकारिणी गठन की बैठक हुई। जिसमें सुभाष मीणा को अध्यक्ष साथ ही रवि व विक्की मीणा को उपाध्यक्ष बनाया गया।
घुमरिया ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की तरक्की शिक्षा संगठन व सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ने से ही होगी। आने वाले समय में समाज की एक जुटता से तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। मनोज घुमरिया के सिंघाना सर्किल पर पहुंचने पर रैली के साथ कार्यक्रम स्थल तक जेसीबी से फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर रतिराम, विनोद, राजेश, विजय, श्री कृष्ण, हरिमोहन, सुंदर मीणा, सुभाष, श्याम सुंदर, मोहन हजारी, पवन, सांवरमल, सीताराम, बजरंग, राजेश, राजेंद्र, महेंद्र, लालाराम, रविंदर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।