पूनम कसाना के एमएनएस लेफ्टिनेंट बनने पर जताई खुशी:गांव एवं ननिहाल में जश्न का माहौल
पूनम कसाना के एमएनएस लेफ्टिनेंट बनने पर जताई खुशी:गांव एवं ननिहाल में जश्न का माहौल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : थली निवासी पूनम कसाना पुत्री रघुवीर सिंह के एमएनएस लेफ्टिनेंट बनने पर उसके ननिहाल बिलवा में मिठाई बांटकर खुशी जताई गई। इस अवसर पर बजरंग सिंह नाना शंकर सिंह बिलवा मामा, फुलाराम दादा, राजेंद्र, सत्यवीर, विक्रम, पवन, मोहित प्रहलाद मनजीत, गुरदीप, कैलाश ने पूनम कसाना के एमएनएस लेफ्टिनेंट बनने पर खुशी जताई। शंकर बिलवा ने बताया कि पूनम कसाना ने केवल अपने गांव का ही नहीं बल्कि अपने ननिहाल बिलवा का नाम भी रोशन किया है। यह हमारे गांव के लिए गर्व की बात है। बेटी के लेफ्टिनेंट बनने पर गर्व और खुशी का माहौल है।
यह उपलब्धि न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए भी प्रेरणादायक है। मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। बेटियां भी किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं।
पूनम कसाना की इस उपलब्धि ने साबित किया है कि यदि हम अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ संकल्प और मेहनत से काम करें तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों को प्रेरणा मिलेगी।इस अवसर पर सभी ने पूनम कसाना को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूनम कसाना की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और वे अपने मेहनत और लगन से बड़े-बड़े लक्ष्य हासिल कर सकती हैं।