सरदारशहर में तेज आंधी से तबाही:बिजली के पोल-ट्रांसफॉर्मर गिरे, नरमा की फसल को नुकसान, कार पर गिरा पोल
सरदारशहर में तेज आंधी से तबाही:बिजली के पोल-ट्रांसफॉर्मर गिरे, नरमा की फसल को नुकसान, कार पर गिरा पोल

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड में रात 10 बजे से 11 बजे तक चली तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के कई पोल और ट्रांसफॉर्मर जमीन पर गिर गए। इससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। गर्मी के मौसम में पहले से ही पानी की किल्लत से जूझ रहे इलाके में बिजली गुल होने से पानी की समस्या और गंभीर हो गई है। एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीण इलाकों में जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

मनाफसर गांव के किसान रामेश्वर भाकर ने बताया कि आंधी से नरमा की फसल जमीन पर बिछ गई है। कई जगहों पर टीन शेड भी उड़ गए हैं। वहीं, तारानगर रोड पर दुकान के सामने खड़ी एक कार बिजली का पोल गिर गया। जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तहसीलदार रतनलाल मीणा और नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक नुकसान का आकलन कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सबसे अधिक नुकसान बिजली विभाग को हुआ है।