दो दिवसीय निशुल्क स्पीच थेरेपी शिविर का समापन:110 बच्चों को दिया परामर्श, मारवाड़ी युवा मंच व गणगौर शाखा ने किया आयोजन
दो दिवसीय निशुल्क स्पीच थेरेपी शिविर का समापन:110 बच्चों को दिया परामर्श, मारवाड़ी युवा मंच व गणगौर शाखा ने किया आयोजन

सुजानगढ़ : मारवाड़ी युवा मंच सुजानगढ़ और गणगौर शाखा की ओर से चल रहे दो दिवसीय निशुल्क स्पीच थेरेपी शिविर का रविवार को समापन हुआ। दूसरे दिन डीडवाना, कुचामन, नागौर, बीकानेर सहित सुजानगढ़ व चूरू क्षेत्र के 67 बच्चों को परामर्श दिया गया।
मंच अध्यक्ष मनोज शर्मा और गणगौर शाखा अध्यक्ष खुशबू सोनी ने बताया कि भैरव प्लाजा, पांड्या धर्मशाला के सामने स्थित इवेंट वाला में डॉ. लक्ष्मी बदरा ने हकलाहट, तुतलाहट, मंदबुद्धि, मूक बधिर और लकवाग्रस्त बच्चों को परामर्श दिया। साथ ही जो बच्चे ज्यादा चीखना, चिल्लाना, गुस्सा करना, अपने आप को या फिर सामने वाले को मारना, सामान फैंकना, ज्यादा उछलना कूदना जैसी हरकतें करते है, साथ ही ज्यादा मोबाइल फोन चलाते हैं, उनको भी परामर्श दिया गया। शिविर के पहले दिन शनिवार को 43 बच्चों को परामर्श दिया गया था। इस दौरान समाजसेवी परमानंद मिश्रा, प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश अरोड़ा, जवाहर कटारिया ने शिविर का अवलोकन किया।
शिविर की व्यवस्थाओं में नवीन सोनी, सुभाष बरमेचा, पूजा शर्मा, अनुज शर्मा, प्रमिला प्रजापत, मुस्कान, प्रशांत सामरिया, लोकेश जांगिड़, विनोद सेन, करुणा जांगिड़, अंजली, अनिल माटोलिया, रतन राकेश जोड़ा, सरस्वती भोजक, प्रीति धाड़ेवाल, दीपक भोजक आदि ने सहयोग किया।