खिरोड़ में तिरंगा यात्रा एवं पूर्व सैनिक सम्मान समारोह आयोजित
खिरोड़ में तिरंगा यात्रा एवं पूर्व सैनिक सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
खिरोड़ (नवलगढ़) : भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम को समर्पित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के खिरोड़ में भव्य तिरंगा यात्रा एवं पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विक्रम सिंह जाखल शामिल हुए। उन्होंने भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य एवं पराक्रम को नमन करते हुए कहा, “भारतीय सेना मां भारती के मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रही है। हमारी सेना देश की एकता, अखंडता एवं जनमानस के अटूट विश्वास और देशभक्ति की प्रतीक है।”
समारोह में पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उनके योगदान को याद किया गया। शहीद रामजीलाल कटेवा के भाई व पूर्व सैनिक जुगल किशोर कटेवा सहित कई पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष किशन गुर्जर, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री ख्यालीराम गुर्जर, बागोरिया की ढाणी सरपंच राजेंद्र सैनी, सोटवारा सरपंच राहुल चौधरी, मोहनवाडी सरपंच प्रतिनिधि मदन सिंह, टोंकछिलरी सरपंच प्रतिनिधि पूरण सिंह, सतीश भीचर, धर्मवीर, सुमेर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सीताराम सिंह मेड़तिया, रूप सिंह, सावरमल गिला, दानाराम कटेवा, रिछपाल गुर्जर, पोकर गुर्जर, नथु सिंह शेखावत, गजानंद, अजय कटेवा सहित अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करने तथा पूर्व सैनिकों के योगदान को समाज के सामने लाने का संकल्प दोहराया गया।