पुन्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्म जयंती पर कार्यक्रम हुए
पुन्य श्लोक अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जन्म जयंती पर कार्यक्रम हुए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर ओम कॉलोनी स्थित शिवालय में पुण्य श्लोक अहिल्याबाई के बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर जिला महामंत्री भास्कर शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काछवाल मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत सहित अनेक मातृशक्ति एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।इस अवसर पर बोलते हुए जिला महामंत्री भास्कर शर्मा ने कहा कि पुण्य श्लोक अहिल्याबाई हम सब के लिए आदर्श नारी के रूप में जानी जाती है उनका जीवन धर्म के विस्तार के लिए भी जाना जाता है वह अपने व्यक्तिगत जीवन में भगवान शिव की अनन्य भक्त थी उन्होंने देश के कई कोनों में शिव मंदिर बनवा कर लोगों को धर्म के साथ जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती है ।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र काछवाल ने कहा कि पुण्य श्लोक अहिल्याबाई न केवल एक धार्मिक महिला थी बल्कि एक कुशल व योग्य शशिका के रूप में भी उनको याद किया जाता है जिन्होंने अपने शासनकाल में स्थानीय उद्योग धंधों को मजबूत कर देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।इस अवसर पर सुरेश सारस्वत ने कहा कि पुण्य श्लोक अहिल्याबाई ने जगह-जगह मंदिर बनवाकर, जगह-जगह प्याऊ लगाई एवं जरूरतमंदों को खाने की व्यवस्था की जिससे देश में उनके प्रति मान सम्मान बड़ा है और आने वाली पीढ़ी को उन जैसी महान देशभक्त महिला के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए।