JCB से उल्टा लटकाकर डंपर ड्राइवर को पीटा, जख्मों पर नमक-पानी डाला, हिस्ट्रीशीटर ने 3 घंटे तक टॉर्चर किया; डीजल-सीमेंट चोरी का शक
JCB से उल्टा लटकाकर डंपर ड्राइवर को पीटा, जख्मों पर नमक-पानी डाला, हिस्ट्रीशीटर ने 3 घंटे तक टॉर्चर किया; डीजल-सीमेंट चोरी का शक

ब्यावर : ब्यावर में चोरी के शक में हिस्ट्रीशीटर ने डंपर ड्राइवर को JCB से रस्सी से बांधकर उल्टा लटकाकर पीटा। बदमाश 3 घंटे तक बेल्ट और डंडे से बेरहमी से पीटता रहा। ड्राइवर के घावों पर नमक और पानी भी छिड़का गया। घटना रायपुर इलाके के गुड़िया गांव में 3 महीने पहले हुई थी। शनिवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुआ। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद हिस्ट्रीशीटर को राउंडअप कर लिया।
घटना हिस्ट्रीशीटर तेजपाल के फार्म हाउस पर हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित ड्राइवर को जेसीबी पर उल्टा लटकाया गया है। उसे बेल्ट और लाठियों से पीटा जा रहा है। शरीर पर नमक-पानी डाला जा रहा है। घटना के दौरान मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बचाने की कोशिश नहीं की। वहां मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाते रहे।
वीडियो में क्रूरता की हद दिखी…

थानाधिकारी नवल किशोर ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही। जबकि हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत पर इसी थाने में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। उस पर अवैध बजरी खनन करने का आरोप है।
पूर्व CM ने लिखा- राजस्थान में यह माफियाराज कब खत्म होगा? वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार और प्रशासन पर सीधा निशाना साधा।

राजनीतिक दबाव के बाद हरकत में आई पुलिस
पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से किए पोस्ट पर जवाब देते हुए ब्यावर पुलिस ने कहा- रायपुर थानाधिकारी ने आरोपी तेजपाल सिंह को राउंडअप कर लिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पीड़ित युवक आरोपी के ही डंपर का ड्राइवर है, जिस पर डीजल और सीमेंट चोरी का शक जताकर मारपीट की गई।
डोटासरा बोले-राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी अपने चरम पर है। भाजपा सरकार की कमजोरी और लापरवाह शासन के कारण अपराधियों में कानून का भय नहीं है।
ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आई इस अमानवीय और क्रूर घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं। माफियाओं ने जिस तरह एक व्यक्ति को जेसीबी से उल्टा लटकाकर यातनाएं दीं, वह हैवानियत की सारी हदें पार कर गया।
ये तस्वीरें न सिर्फ प्रशासन की नाकामी को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि सत्ता का संरक्षण मिलने पर अपराधी किस हद तक बेलगाम हो सकते हैं। मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, राजनीतिक संरक्षण की परतें खोली जाए और घटना में लापरवाह स्थानीय पुलिस की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराई जाए।