सुबोध पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित
सुबोध पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : सुबोध पब्लिक स्कूल में शनिवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के शानदार परीक्षा परिणाम की खुशी में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. अनिल शर्मा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को मेडल व मालाएँ पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। दोनों अतिथियों ने विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार मील ने समारोह में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी की सामूहिक मेहनत का परिणाम है और यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएँ:
कला वर्ग: पीयूष कुमारी (पुत्री रोहिताश कुमार) – 98.60%
विज्ञान वर्ग: रूचिका (पुत्री विनोद कुमार) – 97.20%
वाणिज्य वर्ग: समीरा (पुत्री आरिफ हुसैन) – 96.00%
इन विद्यार्थियों के प्रदर्शन ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश चन्द्र सैनी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में अभिभावकों, विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति विशेष रही। इस अवसर पर भागीरथ सिंह मील, सुमन मील, सुमित कुमार मील, प्रदीप जोरासिया, कमलेश सैनी, सुरेन्द्र साँखला, भगवानाराम सैनी, प्रकाश कड़वाल, सुनिल सैनी, विजय कुमार और उम्मेद सिंह सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल करियर की कामना की।