[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट का स्वागत:राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित, दंतेवाड़ा में नक्सलियों से किया था मुकाबला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट का स्वागत:राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित, दंतेवाड़ा में नक्सलियों से किया था मुकाबला

खेतड़ी के सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट का स्वागत:राष्ट्रपति ने शौर्य चक्र से किया सम्मानित, दंतेवाड़ा में नक्सलियों से किया था मुकाबला

खेतड़ी : खेतड़ी के रहने वाले सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट लखबीर सिंह मेघवाल को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित सैन्य समारोह में दिया गया। शुक्रवार को अपने गांव आने पर ग्रामीणों की ओर से स्वागत किया गया।

लखबीर सिंह खेतड़ी उपखंड के मान्दरी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने 30 जनवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों का सामना किया। इस दौरान वे घायल हो गए। फिर भी उन्होंने नक्सलियों से मुकाबला जारी रखा। सम्मान समारोह के बाद जब वे अपने पैतृक गांव मान्दरी पहुंचे, तो उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। सिंघाना से मान्दरी तक युवाओं ने फूल मालाएं पहनाईं और पुष्प वर्षा की। इस दौरान तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।

गांव में आयोजित सम्मान समारोह में बुहाना प्रधान हरि कृष्ण यादव, पूर्व पालिका चेयरमैन विजय कुमार शर्मा, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश गुप्ता,नौरंग डांगी, जगदीश गुर्जर, शीशराम सैनी, मोहनलाल गुप्ता, पूर्व सरपंच महेन्द्र लूनिया मोई, संदीप शास्त्री, गोपाल शर्मा, बाबूलाल कालोड़िया, कैलाश सोनी, राजेश शर्मा, जसवंत मरोड़िया, अशोक सैनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने डिप्टी कमांडेंट के साहस की सराहना की।

Related Articles