नहर की मांग को लेकर 508 दिन से धरना:किसान सभा के बैनर तले लालचौक पर प्रदर्शन, क्रमिक अनशन जारी
नहर की मांग को लेकर 508 दिन से धरना:किसान सभा के बैनर तले लालचौक पर प्रदर्शन, क्रमिक अनशन जारी

चिड़ावा : राजस्थान के चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग स्थित लालचौक पर नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी है। किसान सभा के बैनर तले महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा सुनीता साईं पंवार की अध्यक्षता में यह धरना 508वें दिन भी चल रहा है। किसान दयाराम झाझडिया क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।
भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं। धरने में शामिल बणजारा समुदाय की महिलाओं ने पानी की कमी से होने वाली परेशानियों को उजागर किया। पिछले 18 महीनों से चल रहे इस आंदोलन में किसान और आम जन सभी मुश्किलों का सामना करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को रख रहे हैं।
आंदोलनकारियों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। उनका मानना है कि शेखावाटी क्षेत्र के विकास के लिए नहर अत्यंत आवश्यक है। धरने में विजेन्द्र शास्त्री, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर, सचिव ताराचंद तानाण समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। आंदोलन प्रवक्ता के अनुसार, यदि सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो वे अपना आंदोलन और तेज करने को मजबूर होंगे। स्थानीय नेताओं पर भी आरोप है कि वे चुनावी राजनीति के अलावा क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।