डोटासरा का राठौड़ पर तंज,बोले-हारे लोग हमारा पानी रोक रहे:सीकर में कहा- सीएम कहते हैं, यमुना का पानी ला दूंगा लेकिन कब लाएंगे?
डोटासरा का राठौड़ पर तंज,बोले-हारे लोग हमारा पानी रोक रहे:सीकर में कहा- सीएम कहते हैं, यमुना का पानी ला दूंगा लेकिन कब लाएंगे?

सीकर : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, सुजानगढ़ और अन्य जगहों में 74 एमएलडी पानी मिलना चाहिए था। लक्ष्मणगढ़ को आज चार-पांच एमएलडी पानी मिल रहा है क्योंकि चूरू में पानी रोक दिया जाता है। ‘हारे हुए लोग पानी रोक रहे हैं।’
अब गर्मी में चूरू वाले हमें पानी नहीं देते हैं। चीफ इंजीनियर कहते है कि- राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि पहले चूरू को पानी मिलेगा फिर सीकर जाएगा। मैंने आज पीएचईडी मंत्री को कहा- हारे हुए लोगों की मान रहे हो मंत्री जी, कभी जीते हुए लोगों की भी मान लो। कम से कम जो हमारा पानी है, हमारा अधिकार है, वह तो हमें मिलना ही चाहिए।
गोविंद सिंह डोटासरा ने ये बात सीकर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान मीडिया से बात करते हुए कही। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक लेने सीकर आए थे। बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

खंडेला, श्रीमाधोपुर, दांतारामगढ़ में बिल्कुल पानी नहीं
डोटासरा ने कहा- मैं पिछले 15 साल से विधायक हूं और 16 वां चल रहा है। मैंने पिछले 15 सालों में इतनी परेशानी नहीं आने दी, जितनी आज डेढ़ साल में आ रही है। न तो कुंभाराम परियोजना का काम पूरा हो रहा है और न ही जल जीवन मिशन के अंदर पाइप लाइन डाल रहे हैं। सड़कें फोड़ रहे हैं। खंडेला, श्रीमाधोपुर, दांतारामगढ़ में तो बिल्कुल पानी नहीं है। जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है, इसलिए हम कांग्रेस की सरकार में डायरेक्ट पाइप लाइन लाए थे।
डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर तंज कसते हुए कहा- मुख्यमंत्री रोजाना कहते हैं, यमुना का पानी ला दूंगा, लेकिन कब लाएंगे यह तो पता नहीं। मुझे तो ‘मुख्यमंत्री की आंख में पानी नहीं दिख रहा।’ न बिजली ठीक है, न पानी ठीक है। इस सरकार के पास कोई प्लानिंग नहीं है। यह तो पर्ची से बन गए और पर्ची से ही आउट हो जाएंगे और जनता परेशान होती रहेगी।

पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा रहे?
डोटासरा ने कहा- सत्ता लूटने के लिए हम पर आरोप लगाए, लांछन लगाए। अब हम कहते हैं पेपर लीक मामले में आप सीबीआई जांच क्यों नहीं करवा रहे। जो मांग देश के प्रधानमंत्री करते थे, नेता भी करते थे। आज करवाओ सीबीआई की जांच।
डोटासरा ने कहा- ये लोग एसआई भर्ती का डेढ़ साल से निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि निरस्त करें या दोबारा कराए। अब तक तो उसका फैसला करके दोबारा एसआई की भर्ती हो जानी चाहिए थी। अब तक तो भर्ती निकालकर एक हजार लोगों को और थानेदार बना देते। अगर यह निरस्त होती तो 2 हजार लोगों को थानेदार बना देते।
डोटासरा ने कहा- शिक्षा विभाग में सवा लाख टीचरों के पद खाली है। लेकिन इनके पास गौ माता पालो, मां के नाम पेड़ लगाओ इसके अलावा कोई जवाब ही नहीं है। जब मैं शिक्षा मंत्री था उसके बाद से 20 लाख स्कूलों का शिक्षा नामांकन कम हो गए। जब इसके बारे में शिक्षा मंत्री को पूछो तो कहते हैं कि नामांकन कम होते रहते हैं। इस सरकार में सब कुछ गोलमाल है, कुछ भी जवाबदारी नहीं है।