ऑपरेशन सिंदूर में शहीद वीर जवानों को प्राइवेट ठेकेदार यूनियन ने दी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे यूनियन पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए देश के वीर जवानों को प्राइवेट ठेकेदार यूनियन नवलगढ़ की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यूनियन के पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लेकर राष्ट्र के सपूतों को नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष शकील काजी ने की। उपाध्यक्ष अमरचंद सैनी, सचिन महेश नायक, महामंत्री रामअवतार तंवर, व्यवस्थापक मुस्तफा धोबी, सरफराज, तस्लीम, रामप्रसाद, कुड़ीलाल, जयप्रकाश, कालू ठेकेदार, फूलचंद सैनी सहित अनेक सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।
सभा में दो मिनट का मौन रखकर वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों का बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। यूनियन की ओर से शहीदों के सम्मान में हरसंभव सहयोग व समर्पण का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ।
“शहीदों को शत-शत नमन” – यही भाव सभी उपस्थितजनों के मुख से निकलता रहा ।