[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोहिया कॉलेज में भ्रष्टाचार का आरोप:एबीवीपी ने स्टोर इंचार्ज को हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोहिया कॉलेज में भ्रष्टाचार का आरोप:एबीवीपी ने स्टोर इंचार्ज को हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

लोहिया कॉलेज में भ्रष्टाचार का आरोप:एबीवीपी ने स्टोर इंचार्ज को हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : चूरू में स्थित लोहिया कॉलेज के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने कॉलेज स्टोर में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी का आरोप है कि पिछले एक साल से कॉलेज स्टोर भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है। कार्यकर्ताओं ने कई बार मौखिक रूप से प्रिंसिपल को इस बारे में सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में पिछले एक साल में हुए टेंडर, निविदा और रद्दी सामान की निविदा में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग की गई है। साथ ही स्टोर इंचार्ज को तुरंत हटाने की मांग भी की गई है।

कार्यकर्ताओं ने स्टोर में कार्यरत संविदाकर्मियों पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ये कर्मचारी राज्य सरकार और आयुक्तालय के नियमों के खिलाफ काम कर रहे हैं। एबीवीपी ने स्टोर में खरीदे और बेचे गए सामान की जांच की मांग की है। दोषी पाए जाने पर वसूली और एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत करने की बात कही है। प्रदर्शन में एबीवीपी के प्रांत कार्य समिति सदस्य नीरज चौधरी, झुंझुनूं विभाग जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत समेत वरुण शर्मा, लोकेश ज्याणी, जयवीर सहारण और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles