चूरू में युवक ने खेत में खाया जहरीला पदार्थ:बेहोशी की हालत में पेड़ के नीचे मिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चूरू में युवक ने खेत में खाया जहरीला पदार्थ:बेहोशी की हालत में पेड़ के नीचे मिला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू में खेत में गए युवक ने गुरुवार दोपहर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे युवक की तबीयत बिगड़ गई। पास में मकान बनाकर रह रहे भतीजे ने छत पर चढ़कर देखा तो युवक पेड़ के नीचे बेहोश पड़ा था। जहर की बदबू आने और बेसुध हालत होने पर युवक को निजी वाहन से चूरू के डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।
अस्पताल में परिवार में भतीजे बाडेट चिमनपुरा निवासी कमल ने बताया कि उसका चाचा सतवीर (32) खेत में गया हुआ था। गुरुवार को उसने खेत में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। काफी देर तक सतवीर खेत में घूमता नहीं देखकर कमल ने छत पर चढ़कर देखा तो सतवीर पेड़ के नीचे पड़ा था। जिसमें जहर की बदबू आ रही थी। जिसको निजी वाहन से डीबी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। हादसे की सूचना अस्पताल स्टाफ की ओर से अस्पताल चौकी को भी भिजवा दी गई है। फिलहाल युवक इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।