चिड़ावा में जलदाय विभाग की लापरवाही:2 महीने से लीक पाइपलाइन में बर्बाद हो रहा पानी, 3 वार्डों में पेयजल संकट
चिड़ावा में जलदाय विभाग की लापरवाही:2 महीने से लीक पाइपलाइन में बर्बाद हो रहा पानी, 3 वार्डों में पेयजल संकट

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड नंबर 1 श्योपुरा रोड स्थित मॉडर्न स्कूल के पास पेयजल आपूर्ति लाइन से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले दो महीने से पाइपलाइन में लीकेज है। वार्ड नंबर 1, 2 और 3 के लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लीकेज के कारण पाइपलाइन में मिट्टी और गंदगी मिल जाती है। इससे घरों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है, जो उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं है।
वार्ड वासी सुनील राजोरिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार सैनी, शीशराम सैनी, मनोज स्वामी मास्टर और राजेंद्र बिशनोलिया ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जलदाय विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
गर्मी के मौसम में जहां लोगों को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विभाग की लापरवाही से पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय नागरिकों ने विभाग से तुरंत समस्या का समाधान करने की मांग की है।
मामले की जानकारी मिली हैं। जल्द ही वाटर लीकेज सही करवा दिया जाएगा। – निरमा बाई, जेईएन, जलदाय विभाग