झुंझुनूं के गुढ़ा कस्बे में निकाली तिरंगा यात्रा:भारत स्काउट गाइड ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को किया नमन
झुंझुनूं के गुढ़ा कस्बे में निकाली तिरंगा यात्रा:भारत स्काउट गाइड ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को किया नमन

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के गुढ़ा कस्बे में गुरुवार को भारत स्काउट गाइड संगठन की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता को समर्पित थी। स्काउट-गाइड संगठन के छात्रों ने इस यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना को नमन करते हुए देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
यात्रा की शुरुआत गुढ़ा के जमवाय माता मंदिर से हुई, जो धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का केंद्र है। वहां से यह यात्रा भोड़की तक निकाली गई, जो कस्बे का प्रमुख मार्ग है। मार्ग में सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे गगनभेदी नारों से पूरे कस्बे का माहौल देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
बच्चों पर बरसाए फूल
छात्रों की टोली अनुशासित पंक्तियों में चलती हुई विभिन्न मार्गों से गुज़री, जिससे लोगों का ध्यान सहज ही आकर्षित हुआ। रास्ते में कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने बच्चों पर फूल बरसाए और तालियों से स्वागत किया। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए भी गौरव का क्षण बना।
इस अवसर पर स्काउट गाइड संगठन के अधिकारी, शिक्षकगण, अभिभावक और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में देशभक्ति, सेवा, अनुशासन और संगठनात्मक कौशल विकसित करने में सहायक होते हैं।
बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाना उद्देश्य
स्काउट प्रशिक्षक चिरंजी लाल शर्मा ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सेना ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस अभियान को समर्पित यह तिरंगा यात्रा हमारे युवाओं को सैनिकों से प्रेरणा लेने का अवसर देती है।”
यात्रा में भाग लेने वाली छात्रा हर्षिता ने कहा, “हमने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सुना और जाना कि कैसे हमारे सैनिक कठिन परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं। इस यात्रा में भाग लेकर हम उन्हें अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं। मुझे गर्व है कि मैं इस तिरंगा यात्रा का हिस्सा बनी।”
शहीदों को किया नमन
यात्रा के अंत में भोड़की चौक पर एक सभा आयोजित की गई, जिसमें देश के शहीदों को नमन किया गया और राष्ट्रगान गाकर यात्रा का समापन किया गया। बच्चों ने यह भी संकल्प लिया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ देशसेवा के कार्यों में भी हमेशा अग्रणी भूमिका निभाएंगे।