[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कार को टक्कर मारकर ट्रक से टकराई लोक परिवहन बस:रींगस से सीकर जा रही थी बस, महिला और युवती को लगी चोट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कार को टक्कर मारकर ट्रक से टकराई लोक परिवहन बस:रींगस से सीकर जा रही थी बस, महिला और युवती को लगी चोट

कार को टक्कर मारकर ट्रक से टकराई लोक परिवहन बस:रींगस से सीकर जा रही थी बस, महिला और युवती को लगी चोट

सीकर : सीकर के बावड़ी में बस स्टैंड के पास प्राइवेट स्कूल के सामने सुबह 11:30 बजे तेज रफ्तार लोक परिवहन बस ने ओवरटेक के चक्कर में पहले एक कार को पीछे से टक्कर मारी। उसके बाद बैलेंस बिगड़ने पर ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार एक महिला और युवती को हल्की चोटें लगी है। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार चालक कृष्ण कुमार ने बताया- वे जयपुर से नवलगढ़ जा रहे थे। रींगस से सीकर की ओर जा रही लोक परिवहन बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस बैलेंस बिगड़ने पर सामने चल रहे ट्रक से जा टकराई। ट्रक चालक की सजगता से बड़ा हादसा टल गया। उसने ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे बस ट्रक के आगे के हिस्से में अटककर रुक गई।

स्थानीय लोगों ने बताया- यदि बस नहीं रुकती, तो वह पलट सकती थी, जिससे बस में सवार कई यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती थी। हादसे की सूचना पर रींगस थाना पुलिस के एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर हाईवे पर ट्रैफिक सुचारू करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles