प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवाने वाली टीम को किया गिरफ्तार
अशिक्षित व आर्थिक रुप से कमजोर को मीटिंग मे रुपये देकर व हिन्दू देवी देवताओं की बुराई कर करवाते थे धर्म परिवर्तन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : मेहाड़ा पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम दुधवा में बड़ी कार्यवाही करते हुए धर्म परिवर्तन करवाने वाली टीम को धर दबोचा है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि दुधवा निवासी दाताराम पुत्र जगदीश प्रसाद ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि मेरे ग्राम दुधवा में वार्ड संख्या 04 मेघवाल कॉलोनी में नानडराम पुत्र स्व. अमीचंद जाति मेघवाल के मकान में काफी दिनों से लोगों को भ्रमित व लालच देखकर ईसाई गतिविधि चल रही है।
20 मई को भी 20-30 लोगों की भीड़ इस मकान में इकट्ठी हुई थी। जिसमें कुछ मोहल्ले व आसपास के लोगों ने इनसे पूछताछ की तो ये लोग लड़ाई झगड़ा करने लगे। पुलिस पहुंची तो पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार किया इस कार्यक्रम को अंजाम देने में टिंकू पुत्र राकेश जाति ईसाई उम्र 19 साल, निवासी शाहपुरा व इसके कुछ साथी लोग, नीतीश पुत्र विजय, रोशन पुत्र राम सिंह, विजय पुत्र मुन्ना, गौरव पुत्र महेंद्र, बबली पत्नी राकेश, नेहा पत्नी विजय, रेखा पत्नी राजेंद्र, ये लोग वहां इकट्ठा होकर ईसा मसीह का गुणगान व सनातन धर्म को गलत व भ्रामक बताकर, सनातन धर्म की बुराई कर रहे थे। कि सनातन धर्म के कोई देवी देवता नहीं है, जो मरे हुए इंसान को जिंदा कर दे और बीमार व्यक्ति को सही कर दे हमारे ईसा मसीह के नाम से पानी पीते ही मरा हुआ व्यक्ति जिंदा हो जायेगा व बीमार सही हो जायेगा।
इस तरह इन लोगों ने सनातन धर्म के देवी देवताओं की बुराई कर मेरी व ग्रामीण लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाकर धर्म विरोधी बना रहे थे। व धीरे-धीरे इन लोगों में हिंदू धर्म के प्रति अशक्ति पैदा की जाने वाली गतिविधियां काफी समय से चल रही है। इन गतिविधियों के कारण कॉलोनी में भारी रोष है। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस दुधवा पहुंची जहां नानडराम मेघवाल के घर पर 30-35 व्यक्तियों की भीड़ मौजूद मिली जिनमे से कुछ पुरुष व महिला जो ईसा मसीह का गुणगान व सनातन धर्म को गलत व भ्रामक बताकर सनातन धर्म की बुराई कर कह रहे थे कि सनातन धर्म के कोई देवी देवता नहीं है, जो मरे हुए इंसान को जिंदा कर दे और बीमार व्यक्ति को सही कर दे हमारे ईसा मसीह के नाम से पानी पीते ही मरा हुआ व्यक्ति जिंदा हो जायेगा व बीमार सही हो जायेगा। इस तरह इन लोगों ने सनातन धर्म के देवी देवताओं की बुराई कर व ग्रामीण लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचकर धर्म विरोधी बना रहे थे व धीरे-धीरे इन लोगों में हिंदू धर्म के प्रति अशक्ति पैदा की जाने वाली गतिविधियां काफी समय से चल रही है।
जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए टींकू मसही पुत्र राकेश जाति ईसाई उम्र 19 वर्ष जाति ईसाई निवासी वार्ड नम्बर 17 रामनिवास बाग हरिजन बस्ती शाहपुरा, नितेश मसीह पुत्र विजय जाति ईसाई उम्र 19 वर्ष वार्ड नम्बर 17 रामनिवास बाग हरिजन बस्ती शाहपुरा थाना शाहपुरा, विजय मसीह पुत्र मुन्ना जाति ईसाई उम्र 42 वर्ष जाति ईसाई निवासी वार्ड नम्बर 17 रामनिवास बाग हरिजन बस्ती शाहपुरा, गौरव नकवाल पुत्र महेन्द्र नकवाल जाति ईसाई उम्र 20 वर्ष निवासी खोहरा पाड़ा वार्ड नम्बर 2 हरिजन बस्ती लालसोट, रोशन पुत्र रामसिह जाति कीर उम्र 28 साल निवासी नहरो का मोहल्ला शेड का बास शाहपुरा को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा गठित टीम में थानाधिकारी भजनाराम, सउनि पतराम, कानि रोहिताश, मकानि नीलम, चालक अशोक कुमार आदि थे।