[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि:कंप्यूटर क्रांति और पंचायती राज के कामों को किया याद, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्लान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि:कंप्यूटर क्रांति और पंचायती राज के कामों को किया याद, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्लान

उदयपुरवाटी में पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि:कंप्यूटर क्रांति और पंचायती राज के कामों को किया याद, जीवन से प्रेरणा लेने का आह्लान

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में राजीव गांधी युवा विकास संस्थान कोट ने बुधवार को जांगिड़ कॉलोनी स्थित स्किल डवलपमेंट सेंटर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने राजीव गांधी के योगदान को याद किया। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ने सेन्टर फॉर डवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स की स्थापना कर देश में डिजिटल युग की नींव रखी। राजीव गांधी ने नई शिक्षा नीति लागू की। पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत किया। युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मताधिकार दिया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय कुमार जांगिड़ ने कहा कि राजीव गांधी ने भारत को आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने का काम किया। उन्होंने देश के बुनियादी और भौतिक विकास के लिए कई सुधार किए। कार्यक्रम का संचालन मुरारीलाल जांगिड़ ने किया। उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में रतनलाल सैनी, संजय सैनी, सुनीता कड़वासरा, कल्पना भाटी, साक्षी शर्मा, पूनम सैनी और निकिता शेखावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles