[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर आंदोलन 506 दिन से धरना जारी:चिड़ावा-सिंघाना में किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहर आंदोलन 506 दिन से धरना जारी:चिड़ावा-सिंघाना में किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की

नहर आंदोलन 506 दिन से धरना जारी:चिड़ावा-सिंघाना में किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग स्थित लालचौक बस स्टैंड पर नहर की मांग को लेकर किसान सभा का धरना जारी है। किसान सभा के बैनर तले कामरेड मनफूल सिंह रायपुर की अध्यक्षता में यह धरना 506वें दिन भी चला। तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। गाडाखेड़ा के किसान अनिल भास्कर ने कहा कि पिछले 18 महीने से सरकार नहर की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि नेताओं ने वोट को व्यवसाय बना लिया है और उन्हें आम जनता की परवाह नहीं है।

धरना मंच से किसानों ने जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में संघर्षरत किसानों का साथ दें। किसान नेताओं का कहना है कि सरकार से सीधा संवाद स्थापित करना होगा। धरने में नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, तहसील सचिव ताराचंद तानाण, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, उपाध्यक्ष बजरंग लाल, प्रताप भास्कर, उपसरपंच मनोज नेहरा समेत कई किसान नेता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles