बिरमी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन:मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग; आंदोलन की दी चेतावनी
बिरमी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन:मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग; आंदोलन की दी चेतावनी

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के बिरमी गांव के लोगों ने आज कलेक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
कहासुनी के बाद जमकर की मारपीट
बिरमी गांव निवासी एक पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने बताया कि उनके पति सुभाष, जो विदेश में मजदूरी करते हैं और वर्तमान में छुट्टी पर घर आए हुए हैं। 16 मई 2025 की रात उसके पति के साथ कुछ लोगों ने बेरहमी से मारपीट की थी। उसने बतायि कि उसके पति 16 मई की रात लगभग 8-9 बजे रोहिड़ा स्टैंड पर स्थित लांबा होटल पर गए थे। वहीं पर मुकेश जाट निवासी तिलोका का बास, थाना बिसाऊ अपने दो-तीन साथियों के साथ मौजूद था। किसी बात को लेकर सुभाष और मुकेश के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद सुभाष वहां से घर के लिए रवाना हो गए।
महिला बोली- जिंदगी और मौत से लड़ रहे पति
महिला ने आरोप लगाया कि सुभाष के पीछे-पीछे मुकेश जाट व अन्य 4-5 लोग गाड़ी से आए और रास्ते में उन्हें रोककर जबरदस्त मारपीट की। उन्हें सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, जयपुर में भर्ती कराया गया, जहां वे अब तक कोमा में हैं और उन्हें होश नहीं आया है। पीड़िता का कहना है कि पति जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं और परिवार गहरे सदमे में है।
आंदोलन की चेतावनी
इस मामले में सुभाष के ताऊ के बेटे सचिन चोपड़ा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कहा कि अगर जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे गांव के लोगों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि अब तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है।