[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के सरकारी अस्पताल पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला:जाजोद CHC प्रभारी पर मरीज के साथ मारपीट- अभद्रता करने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के सरकारी अस्पताल पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला:जाजोद CHC प्रभारी पर मरीज के साथ मारपीट- अभद्रता करने का आरोप

सीकर के सरकारी अस्पताल पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला:जाजोद CHC प्रभारी पर मरीज के साथ मारपीट- अभद्रता करने का आरोप

सीकर : सीकर जिले के जाजोद स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार रात को मरीज और उनके परिजनों के साथ मारपीट और अभद्रता करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने सीएचसी प्रभारी डॉ. गणपत सिंह बलौदा पर मरीज के साथ बदसलूकी करने और शराब के नशे में होने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और सुबह करीब आधे घंटे तक सीएचसी के मुख्य गेट को बंद रखा।

हॉस्पिटल में ग्रामीण धरने पर बैठ गए।
हॉस्पिटल में ग्रामीण धरने पर बैठ गए।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात 11:30 बजे वार्ड नंबर 5, जाजोद निवासी भारती भार्गव को इलाज के लिए परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान डॉ. गणपत सिंह बलौदा ने मरीज के साथ अभद्र व्यवहार किया और उचित इलाज नहीं दिया। ग्रामीणों ने दावा किया कि डॉ. बलौदा शराब के नशे में थे, जिसके चलते उनकी इस हरकत से परिजनों में आक्रोश फैल गया।

ग्रामीणों का धरना और तालाबंदी

घटना के बाद बुधवार सुबह गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सीएचसी परिसर में धरना शुरू कर दिया। उन्होंने अस्पताल के मुख्य द्वार को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉ. बलौदा के खिलाफ नारेबाजी की गई और चिकित्सक के व्यवहार को लेकर भारी रोष जताया गया। सूचना मिलने पर खंडेला बीसीएमओ डॉ. नरेश पारीक, जाजोद थाना पुलिस और सरपंच महेंद्र कूड़ी मौके पर पहुंचे।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की। इस दौरान डॉ. गणपत सिंह बलौदा ने बंद कमरे में परिजनों से माफी मांगी और भविष्य में ऐसी घटना नहीं दोहराने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद मामला शांत हुआ।

खंडेला बीसीएमओ डॉ. नरेश पारीक ने अस्पताल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ उचित व्यवहार और समय पर इलाज सुनिश्चित किया जाए। प्राथमिक उपचार के बाद मरीज भारती भार्गव को बेहतर इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Related Articles